लूट करने वाले छह अपराधी गिरफ्तार

बीकानेर , कोटगेट थाना क्षेत्र में एक महिने पहले रानी बाजार ट्रांसपोर्ट गली में दिन दहाड़े कूरियर कंपनी ऐजेंट पर  लोहे के पाईप से हमला कर  जेवरात का पेकेट लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छह  अपराधियों को बीकानेर पुलिस की टीम में शामिल  नोखा के सीआई संतनाथ, और कोटगेट थाने के सब  इंस्पेक्टर ने मुखबिर की सूचना पर छुपे हुए  स्थान उदयपुर जिले मे दबिस देकर बापर्दा  गिरफ्त में लिया है |
आज बुधवार को कोटगेट थाना में आयोजित पत्रकारो की वार्ता में एएसपी देवेन्द्र विश्नोई ने बताया मॉर्निंग न्यूज के संवाद दाता अख्तर को, कि पुलिस की  गिरफ्त में आये अपराधियो के कब्जे से एक देशी कट्टा, दो मेग्जीन और इक्कीस कारतूस बरामद किये गये है|

इन अपराधियो के खिलाफ प्रदेश के जिलो में डकैती, लूट,मारपीट, और हथियार रखने के  मुकदमें इनके खिलाफ पहले से ही दर्ज है |
इन्हें कल गुरूवार की सुबह बीकानेर की न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा |
जानकारी में रहे कि गत तीस मई की  सुबह बोलेंरो कार में सवार होकर आये इन अपराधियो ने कूरियर कम्पनी के ऐजेंट रूपाराम पर हमला कर दो लाख से ज्यादा के जेवरात का लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छह  अपराधि है |
समाचार - अख्तर भाई

Post a Comment

Previous Post Next Post