डूडी का 53 वां जन्मदिन मनाया

बीकानेर जिला देहात कांग्रेस सेवादल व यूथ कांग्रेस के सयुक्त तत्वावधान में आज सुबह 11 बजे गोपाल गोशाला में गायो और बछड़ो को हरा चारा खिलाकर राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर लाल डूडी का 53 वां जन्मदिन पर दीर्धायु होने की मंगल कामनाये की गई।
इस अवसर पर देहात सेवादल के मुख्य संगठक प्रहलाद सिंह मार्शल, अतिरिक्त मुख्य संगठक अब्दुल रहमान लोदरा,देहात महिला मुख्य संगठक सरला गोयल,अति.मुख्य संगठक जोगेंद्र जोइया ,संगठन मंत्री नासिर शहजाद तंवर,दिनेश रामावत,तनवीर अयूब , लुनकरनसर ब्लाक मुख्य संगठक विक्रम स्वामी, यूथ कांग्रेस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आजम अली, सुमित कोचर, राहुल जदुसंगत, अजित सिंह, NSUI उपाध्यक्ष इरफ़ान कायमखानी, गॊपाल गॊशला के अध्यक्ष राजेश बिनानी ,जयदीप सिंह, आदि अनेक स्वंयसेवक व कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे ।
देहात मुख्य संगठक प्रहलाद सिंह मार्शल ने गोपाला गोशाला जयमलसर में आये तूफ़ान से हुए नुकशान तथा बीकानेर स्थित गोशाला में पानी की निकाशी नही होने की समस्या को प्रशासन के सामने की बात कही ।
सभी उपस्थित पदाधिकरियो ने गोशाला की समस्याओ के लिए सहयोग करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post