बीकानरेः विजा उल्लंघन के मामले मे दो पाकिस्तानी युवक गिरफ्तार

बीकानेर , आज सुबह पंडित ट्रेवल्स बस से   सैलटेक्स विभाग  के अधिकारियों ने  छापा मारा जिसमें पूछताथ पर दो पाकिस्तान के रहमीयार खान जिले के  युवक  को पकड़ा बाद में  बीकानेर सीआईड को इसकी जानकारी दी , जिस पर सीआईडी ने दोनो को व सम्मान को जब्त कर युवको  अपनी हिरासत में लेकर अलग - अलग एजेन्सियों द्वारा इनसे पूछताछ की जा रही है।

 जिसमें इनका नाम (1 ) शबीर राम जाति भील आयु -21 साल व अजबा राम जाति भील आयु-24 साल बताई जा रही है फिलहाल यह जैसलमेर  गाँव केरू तहसील मोहनगढ में 2014 से निवास कर रहे है। तथा यह सम्मान बागा बोडर से लेकर दिल्ली होते हुए आज सुबह बीकानेर पहुंचे थे,  अभी तक पूछताछ में इनसे कोई ऐसी जानकारी प्राप्त नही हुई है जिससे इन पर गम्भीर  आरोप का मामला बने, बात यह निकलकर आ रही है कि सारा मामला विजा उल्लगन का लगता है।
समाचार: अख्तर भाई चूडीगर 

Post a Comment

Previous Post Next Post