रोड शो के माध्यम से जनता से किया सीधा संवाद
बीकानेर, बीकानेर स्टेड बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की ओर से बुधवार की जनता से सीधा संवाद कायम करने के लिए रोड शो ' का आयोजन किया गया ।
एसबीबीजे के सहायक महाप्रबन्धक ( प्रथम ) आरके मोदी ने बताया कि रोड शो ' का शुभारम्भ कोटगेट पर बैंक के उप महाप्रबन्धक एएन सिंघला ने हरी झन्डी दिखाकर किया । उन्होंने इस अवसर पर बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए ग्राहक सबसे महत्वपूर्ण है तथा हमें ग्राहक की संतुष्टि का सर्वोत्तम प्रयास करना चाहिए । रोड शो में अंचल कार्यालय तथा सभी शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया ।
इसमें सबसे आगे एक झोंपड़ी नुमा ऊंटगाड़ा सजाया गया था जिसमें बैंक की विभिन्न योंजानाओं एवं जमा योजनाओं को प्रदर्शित किया गया था। बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस दौरान स्थानीय व्यापारियो, शिक्षा , तथा बैंक खोले जाने वालें विभिन्न खातों के बारे में जानकारी दीं । रोड़ शो कोटगेट से प्रारम्भ हुआ तथा सार्दुलसिंह सर्किल के पास समाप्त हो गया, जहां बैंक के सहायक महाप्रबन्धक ( द्वितीय ) रवि भटनागर ने सभी बैंक कर्मिसो का आभाप प्रकट किया।
रोड शो में एमके व्यास, आरपी लवास, वाइएन व्यास, सुनील गुप्ता, सीता राम कच्छावा, बीवी पुरोहित , मनोज मैढ, एके कालरा , एसएन जोशी , एचआर भाकर , सीके शर्मा, विजय सोनी , चन्द्र शेखर शर्मा, गिरधर अग्रवाल, आदि ने भाग लिया ।
समाचार: अख्तर भाई चूडीगर
समाचार: अख्तर भाई चूडीगर