आज हमारे मेयर नारायण जी चोपड़ा ने एक अख़बार की क्लिप अपने timeline पर पेश की ,दोस्तों लगता यह सर्वेक्षण बंद कमरो में बैठ कर कुछ उपहार पा कर इस टीम ने प्रस्तुत किया । अगर सही है तो हम को खुश होना होगा की आवभगत में हमारे जननायकों ने पुरे राजस्थान में अपना परचम लहराया यह बधाई के पात्र है जिन्होंने बीकानेर की शान रखी ।
अगर गलत है तो बहुत ही दुःख है हम अपने वादों को जो जनता को किये उस कसोटी पर नाकाम है ।आज यह तस्वीर खुशनुमा नहीं हमारे ऊपर एक दायित्व बोध् का दर्शन करा रही है ।2 अक्टूबर 2014 में हमने देश को स्वच्छता का वादा किया और हमारे अपनी शाषित राज्य की राजधानी का पुरे देश में 370 वा स्थान जबकि जहाँ तक आने वाले विदेशी पर्यटको में हमारे इन शहरो का टॉप 25 में स्थान अवश्य होगा।
आज मेरा इन बीकानेर के इन दोनों जननेताओं से आग्रह आप अपनी शक्ति को सकारात्मक लक्ष्यो की और इंगित करके अपने प्यारे बीकानेर को भारत के मानचित्र में प्रथम स्थान दिलाये ।
आप दोनों के प्रति बीकानेर के लोगो का इतना स्नेह है की आप की आवाज पर बीकानेर के लोग आपके बताये हुए निर्देश के अनुसार चल पड़ते .
आज स्वत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर में बंगाल बीकानेर मैत्री संघ के माध्यम से आप दोनों से विनम्र अपील करता की पुरे भारत वर्ष को यह दिखा दे की बीकानेर जिस बात को ठान लेता है उसको पूरा करके रहता ।
हमने अपने लाडले स्व संदीप को अंतरास्ट्रीय पहचान बनाने में जो जज्बात दिखाया जातो धर्म पार्टी और समुदाय को पीछे धकेल कर आज उसी जज्बात की आवश्यकता है
मै क्या पूरा बीकानेर ही नहीं पुरे भारत में जहा बीकानेरी रहता है वो जनता है की अगर आदरणीय जनार्दन जी और देवी सिंह जी पुरे बीकानेर की वो आवाज है जिनके एक हुंकार पर लाखो कदम उस तरफ चल पड़ते ।
आप दोनों तक इस मंच की आवाज को पहुचाने का दायित्व आप सभी लोगो का है ।अगर इस मंच की बात अगर आपको अच्छी लगे और आप बीकानेर शहर को राजस्थान नहीं पुरे भारत में टॉप 10 मे देखना चाहे तो इस बात को समर्थन देने के लिए अपने विचार दे ।इस पोस्ट को अपनी टाइम लाइन में शेयर करे और यह स्वप्न देखे की अगले बार हमारे मेयर साहब जब 2016 में यह कट्टिंग लगाये की बीकानेर पुरे भारत के टॉप शहरो में और राजस्थान के सभी 28 जिले टॉप 100 में हों ।
जय बीकानेर जय राजस्थान जय बंगाल जय हिन्द
नारायण दास व्यास