लॉयन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन का शपथ ग्रहण समारोह 3 सितम्बर को
लॉयन डॉ. टी. जी. भटनागर नव निर्वाचित अध्यक्ष पद की लेंगे शपथ
बीकानेर। लॉयन्य क्लब बीकानेर मल्टीविजन का शपथ ग्रहण समारोह 3 सितम्बर को भार्गव भवन, मुख्य डाकघर के पास मनाया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. आर. पी. अग्रवाल होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य करेंगे। क्लब के अरूण जैन ने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि नगर विकास न्यास के चैयरमेन महावीर रांका होंगे तथा कार्यक्रम की मुख्य वक्ता लॉयन डॉ. विमला मेघवाल होंगी। उपाध्यक्ष प्रमोद सक्सेना ने बताया कि समारोह में लॉयन डॉ. टी.जी. भटनागर नव निर्वाचित अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करेंगे। समारोह में आशीर्वाद देने कुल अधिष्ठाता पीठाधीश्वर ब्रह गायत्राी सेवाश्रम देवीकुण्ड सागर के स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज आयेंगे।
इसके अलावा समारोह में लॉयन सरोज मरोठी, लॉयन अविनाश भार्गव और लॉयन दुर्गेश सक्सेना उपाध्यक्ष, लॉयन शशांक सक्सेना महासचिव तथा लॉयन डॉ. पुष्पलता भटनागर सह सचिव, लॉयन नीरज भटनागर कोषाध्यक्ष, लॉयन सप्रेम जोशी सह कोषाध्यक्ष, लॉयन विजय शर्मा ट्रेमर, लॉयन डॉ अरूणा जांगिड़ टेल टवीस्टर, लॉयन अंजु जैन मेम्बरशिप एक्सटेंशन चेयरमैन की शपथ ग्रहण करेंगे।
Tags:
Dr Vimla Meghwal
Lion Saroj Matohti
Lions Club Bikaner Multivision
Lions Club Installation
Mahaveer Ranka
Swami Rameshwaranad