संकल्प से सिद्धि : भारत छोड़ो आंदोलन 75वीं वर्ष गांठ
भारत छोड़ो आंदोलन का यह 75वीं वर्ष गांठ है. आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ 2022 में होगी. अगले पांच साल के लिए प्रधानमंत्री ने कुछ संकल्प लिए हैं जिन्हें वह हर हाल में पूरा करना चाहते हैं. उस संकल्प में किसान और कृषि पीएम का सबसे बड़ा विषय है..
वे चाहते हैं कि 2022 तक किसानों की आय दुगनी कर देनी है. किसानों को समृद्ध कर देना है
ये शब्द आज संगरिया कृषि विज्ञान केंद्र में सहकारिता मंत्री अजय सिंह क्लिक ने कहे कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशमहामंत्री व नोहर विधायक अभिषेक मटोरिया, संगरिया विधायक कृष्ण जी कड़वा , ग्रामोथान विद्यापीठ सचिव सुखराज सिंह सलवारा, कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ अनूप कुमार व भाजपा महिलामोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाब सींवर ने शिरकत की
बीकानेर मे जयनारायण काॅलोनी के ठीक मध्य मे स्थित भविष्य - द कैरियर पोंइट कोचिंग इन्स्टीट्ीयूट द्वारा बीकानेर मे जयपुर की विख्यात अधिगम संस्था की शिक्षकगणों की टीम उपलब्ध करवाई जायेगी। इस हेतु आर.ए.एस., स्कूल व्याख्यता, रीट तथा काॅन्स्टेबल प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारि हेतु रविवार, 3 सितम्बर 2017 को सुबह दस बजे एक भव्य सेमिनार आयोजित कीया जा रहा है। आप अगर ऐसी ही किसी प्रतियोगिता की परीक्षा की तैयारियां कर रहे है तो आपके लिये उपयोगि हो सकने वाले इस कार्यक्रम हेतु मोबाइल नं.ः 8890628431 तथा 9251031431 पर सम्पर्क कर सकते है।
भव्य सेमीनार और कोंचिंग सुविधा की जानकारी देता हुए सिटी एडवरटाईजिंग 9929452644 का ई-रिक्शा ।