भव्य सेमिनार रविवार, 3 सितम्बर को

बीकानेर मे जयनारायण काॅलोनी के ठीक मध्य मे स्थित भविष्य - द कैरियर पोंइट कोचिंग इन्स्टीट्ीयूट द्वारा बीकानेर मे जयपुर की विख्यात अधिगम संस्था की शिक्षकगणों की टीम उपलब्ध करवाई जायेगी। इस हेतु आर.ए.एस., स्कूल व्याख्यता, रीट तथा काॅन्स्टेबल प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारि हेतु रविवार, 3 सितम्बर 2017 को सुबह दस बजे एक भव्य सेमिनार आयोजित कीया जा रहा है। आप अगर ऐसी ही किसी प्रतियोगिता की परीक्षा की तैयारियां कर रहे है तो आपके लिये उपयोगि हो सकने वाले इस कार्यक्रम हेतु मोबाइल नं.ः 8890628431 तथा 9251031431 पर सम्पर्क कर सकते है।
भव्य सेमीनार और कोंचिंग सुविधा की जानकारी देता हुए सिटी एडवरटाईजिंग 9929452644 का ई-रिक्शा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post