परिषद को मजबूत करने का प्रभार पुरोहित को
रमेश पुरोहित है अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष
संगठन द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की है। पुष्करणा समाज के वरिष्ठ व्यक्ति मोहनलाल किराडू , मक्खन व्यास ‘शास्त्री’ ने रमेश पुरोहित को सौंपे कार्य के लिए रूपकिशोर व्यास का आभार व्यक्त किया है। ब्यावर से भंवरलाल व्यास, जयपुर से महावीर प्रसाद, सूरतगढ से विजेन्द्र देराश्री, नापासर से तोलाराम, बिग्गा से विजयकुमार, श्रीउूंगरगढ से देवीलाल उपाध्याय, कल्याणसर से तोलाराम पुरोहित एवं बीकानेर से गोविंद नारायण किराडू ने इस कार्य के लिए रमेश पुरोहित को बधाई प्रेषित की है और शुभकामनाएं दी है।
Tags:
Akhil Bhartiya Pushkarna Parishad
Ambarwala Bikaner
Bikaner Pushkarna
Pushkarna
Ramesh Purohit
Roop Kishore Vyas