परिषद को मजबूत करने का प्रभार पुरोहित को


रमेश पुरोहित है अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष

बीकानेर, 25 अगस्त, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपकिशोर व्यास ने संगठन के कार्यों का विकेन्द्रीयकरण करते हुए संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सी पुरोहित को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन की जारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर संगठन का सदस्य बनाने, शाखाएं गठन करने एवं शेष रहे स्थानों पर शाखाओं का गठन करने एवं सम्बद्धता लेने से शेष सम्बद्ध रहे संस्थानों को अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की राष्ट्रीय प्रमुख धारा से जोडने के लिए रमेश सी पुरोहित को राष्ट्रीय स्तर पर अधिकृत किया गया है।
 संगठन द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की है। पुष्करणा समाज के वरिष्ठ व्यक्ति मोहनलाल किराडू , मक्खन व्यास ‘शास्त्री’ ने रमेश पुरोहित को सौंपे कार्य के लिए रूपकिशोर व्यास का आभार व्यक्त किया है। ब्यावर से भंवरलाल व्यास, जयपुर से महावीर प्रसाद, सूरतगढ से विजेन्द्र देराश्री, नापासर से तोलाराम, बिग्गा से विजयकुमार, श्रीउूंगरगढ से देवीलाल उपाध्याय, कल्याणसर से तोलाराम पुरोहित एवं बीकानेर से गोविंद नारायण किराडू ने इस कार्य के लिए रमेश पुरोहित को बधाई प्रेषित की है और शुभकामनाएं दी है।