शासन सचिव नवीन जैन ने जिले में श्रेष्ठ स्वास्थ्य संचार के लिए किया सम्मान
बीकानेर। स्वास्थ्य संचार क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए जिला आई. ई. सी. समन्वयक मालकोश आचार्य को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। सोमवार को जयपुर में स्वास्थ्य संचार व बेटी बचाओ अभियान में आईईसी समन्वयकों की भूमिका पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव एवं एनएचएम राजस्थान के मिशन निदेशक नवीन जैन, पीसीपीएनडीटी के परियोजना निदेशक रघुवीर सिंह, समाजसेवी एस आरकेपीएस के राजन चैधरी व प्लान इण्डिया की कार्यक्रम प्रबंधक देबजानी खान ने आचार्य को प्रशस्ति-पत्र व ट्रॉफी प्रदान की। कार्यक्रम में आचार्य सहित सात जिला आई ई समन्वयकों को सम्मानित किया गया। 2 माह पूर्व ही आचार्य को तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में श्रेष्ठ आईईसी गतिविधियों के लिए चिकित्सा मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया था।
अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम बी एल कोठारी ने आगामी आईईसी कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी दी। निदेषक आरसीएच डाॅ. एस.एन.मित्तल, परियोजना निदेशक मातृस्वास्थ्य डाॅ. तरूण चैधरी, परियोजना निदेशक परिवार कल्याण डाॅ. ओ.पी.कुल्हरी, परियोजना निदेशक बाल स्वास्थ्य डाॅ. सुवालाल सहित विभिन्न स्टेट कंसलटेंट्स ने संबंधित जानकारियां दी।
सीएमाएचओ डॉ देवेंद्र चैधरी ने इसे पूरे जिले की सामूहिक उपलब्धि बताते हुए बधाई प्रेषित की। उन्होंने बताया कि सटीक स्वास्थ्य संचार के चलते जिले में स्वास्थ्य सेवाओं व बेटियों के प्रति बहुत सकारात्मक माहौल बना है। राजश्री, बीएसबीवाई जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
बेटी बचाओ अभियान की स्टैण्डी का हुआ विमोचन
कार्यक्रम के दौरान एमडी नवीन जैन ने आई. ई. सी. समन्वयक आचार्य द्वारा डिजाइन 2 स्टैण्डी का विमोचन भी किया। एक स्टैण्डी में बीकानेर की बेटी व देश की पहली बीएसएफ अधिकारी तनुश्री पारीक को रोल मॉडल बनाते हुए बीकानेर में बेटियों की बढ़ रही संख्या को प्रदर्शित किया गया है जबकि दूसरी स्टैण्डी मुखबिर योजना से संबधित है। ये स्टैण्डी प्लान इंडिया व उरमूल सेतु संस्थान से जिले में प्रदर्शित की जाएंगी।
मिशन बेटी बचाओ से जुड़ेंगे आईईसी समन्वयक
कार्यक्रम में मिशन बेटी बचाओ में आईईसी समन्वयकों की बड़ी भूमिका की संभावना को रेखांकित किया गया। राज्य समुचित प्राधिकारी नवीन जैन ने आईईसी समन्वयकों से राज्य में चलाए जा रहे डॉटर्स आर प्रिशियस अभियान द्वारा स्कूल कॉलेज स्तर पर जन जागरण करने व डिकॉय ऑपरेशन में योगदान देने का आह्वान किया।