भ्रष्ट बाबु अधिकारी और ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही की मांग


पीबीएम की अव्यवस्था और प्राचार्य सहित भ्रष्ट बाबु अधिकारी और ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नही होने के कारण आज हेल्प कमेटी ने चिकित्सा मंत्री कालिचरण का पुतला फुका   और कहा की अगर प्राचार्य सहित दोषियों पर तुरंत  प्रभाव से कार्यवाही नही तो आन्दोलन को उग्र किया जायेगा क्योंकि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य कालिचरण के रिस्तेदार होने के कारण कोई कार्यवाही नही हो रही है यह भाई भतिजे वाद कर रहे है यह अपने पद की गरीमा भुल चुके है भ्रष्ट बाबु अधिकारीयों और ठेकेदारों का साथ दे रहे है इन सब का चिकित्सा मंत्री को पता होने पर भी कार्यवाही नही करना यह साबित होता है की मंत्री जी भी कही ना कही इन सभी भ्रष्ट लोगों के साथ है  कमिश्नर की रिपोर्ट भेजने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई इन सभी पर इस लिए आज चिकित्सा मंत्री का पुतला जलाकर विरोध किया गया
वही कल दिनांक 1/9/2017 को सुबह 10 बजे से कोटगेट से पीबीएम बचाओ भ्रष्टाचार मिटाओ आन्दोलन को जन आन्दोलन बनाने के लिए हस्ताक्षर अभिमान चलाया जायेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post