जैसलमेर । रामदेवरा मेले की गूंज सात समुन्दर पार भी सुनने को मिल रही है।
बाबा रामदेव के मेले की जानकारी मिलने पर अमेरिका से तीन छात्राओ ने रामदेवरा पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन कर पूजा अर्चना की। यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में अटलांटा, एरोज़ोन व न्यूयॉर्क में रहकर ग्रेजुएशन का कोर्स कर रही एलिसी, टेरेसा इज़ी ने बताया कि इंटरनेट पे उन्हें जानकारी मिली की बाबा रामदेव का मेला चल रहा है जिसमे सभी धर्मों के लाखों लोग शिरकत करते है।
भारत की विविधता में एकता की झलक देखने को मिलती है तो वे तीनों अपने आप को सात समुन्दर पार से रामदेवरा आने से नही रोक पाई व जूनून आस्था व् श्रद्धा की भक्ति से लबरेज तीनो ने आज बुधवार की आज शाम रामदेवरा पहुचकर बाबा की समाधी के दर्शन कर पूजा अर्चना की बाबा की। उन्होंने बताया कि अमेरिका जाकर भी प्रतिदिन बाबा की प्रतिमा की पूजा करेगी इसलिए मेला मैदान से उन्होंने पूजा सामग्री सहित अन्य वस्तु की खरीददारी भी की।
समाधि पर मिश्री काजू बादाम व अखरोट सहित पंच रंगी ध्वजा चढ़ाकर पूजा अर्चना की। उन्होंने बाबा रामदेव के जीवन इतिहास के बारे में स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी ली।उन्होंने कहा कि भारत वास्तव में अनूठा देश है जहाँ सभी धर्मों के लोग प्रेम प्यार के साथ रहते है। भारत की संस्कृति सभ्यता देखने लायक है।
रामदेवरा से जोधपुर तक सड़क पर रेलम पेल लगी है लोग अपने ईस्ट देव के दर्शन करने की आस लिए सैकड़ों किमी का सफर सरीर पर कस्ट पीड़ा सहन करके भी हस्ते मुस्कराते ऐसे आ रहे हे जैसे कुछ हुआ ही नही हो। बाबा की भक्ति व आस्था निराली है जो कही नही देखने को मिलती है।