बीकानेर 23 अगस्त 2017 बुधवार ( KkhabarExpress.com) सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की जयंती की पूर्व सन्ध्या पर गुरुवार 24 अगस्त शाम को छह बजे संत कंवरराम धर्मशाला धोबीतलाई में ''सिन्धुपति का संदेश'' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भारतीय सिन्धु सभा महानगर के तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम में समाज के वक्ता श्याम सुन्दर आहूजा, हासानन्द मंघवानी दाहरसेन की जीवनी और उनके संदेश पर संबोधित करेंगे। मौजूद सभी लोगों द्वारा दाहरसेन को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
Tags:
Gallery