बीकानेर, 23 अगस्त। (KhabarExpress.com) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से आमजन के स्वास्थ्य की बेहतरीन देखभाल की जा रही है। विशेषकर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के माध्यम से आमजन को बड़ी राहत मिली है।
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना- यह योजना राज्य में 13 दिसम्बर 2015 को शुरू की गई। इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा राशनकार्ड एवं आरएसबीवाई राशनकार्ड धारकों को लाभान्वित किया जाता है। जिले में अब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 16 हजार 773 मरीज, जिला अस्पताल में 2 हजार 387, निजी चिकित्सालयों में 8 हजार 393 तथा पीबीएम चिकित्सालय वर्ग में 28 हजार 96 मरीज लाभान्वित हुए हैं। अब तक 45 हजार 352 क्लेम पैकेज स्वीकृृत कर 3397.26 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना- बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में उल्लेखनीय सुधार लाने के लिए यह योजना लागू की गई। इसके तहत 1 जून 2016 या इसके बाद जन्म लेनी वाली बालिकाएं लाभ हेतु पात्र हैं। जिले में अब तक कुल 22 हजार 634 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है व इसके तहत कुल 5 करोड़ 65 लाख 85 हजार रूपये की राशि वितरित की जा चुकी है।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान- यह अभियान जून 2016 से शुरू किया गया। अभियान गर्भवती महिलाओं को समर्पित है, ताकि प्रत्येक माता स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सके। इसमें गर्भावस्था के दौरान, प्रसव एवं प्रसव के दौरान महिला के स्वास्थ्य की देखभाल व हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण कर उन्हें निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया जाता है। इसके तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को जिला अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित किये जा रहे हैं। 14 निजी चिकित्सकों ने भी अभियान में अपना निःशुल्क योगदान दिया है। जिले में अब तक विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में अभियान के तहत 21 हजार 698 महिलाओं को लाभान्वित किया गया। इनमें से 2 हजार 694 हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया जाकर, 638 महिलाओं को रैफर किया गया।