खिलाड़ियों ने जाना फिजियो टेक्निक


 रोट्रैक्ट कार्यशाला मे स्पोट्र्स फिजियो एक्सपर्ट डाॅ अभिषेक गर्ग ने बताये ने दिये गुर
बीकानरे, *रोट्रैक्ट क्लब  बीकानेर मरूधरा व अभय जमनास्तिक ट्रैनिंग सेंटर के  संयुक्त तत्वाधान में शारीरिक कौशल सुधारने के लिए व्याखान का आयोजन एमएम ग्राउण्ड स्थित खेल क्रीड़ा संगम मे हुवा जिसमे स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ अभिषेक गर्ग ने खिलाड़ियों को चिकित्सकीय पक्ष के विशेष शारिरिक तकनीक कौशल पर एक विशेष उद्बोधन दिया 
आयोजन संयोजक रोट्रैक्ट  इंजी. सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि जिम्नास्टिक, फुटबालॅ, तैराकि, क्रिकेट, धर्नुविद्या, पाॅवर लिफ्टिंग सहित विभिन्न खेलों मे उच्च प्रर्दशन व  शारिरिक क्षमता मे वृद्धि हेतु सही तकनीक  का इस्तेमाल जरूरी होता है और स्थानीय स्तर पर विषय विशेषज्ञ का अभाव भी देखने को मिलता है जिसकी पुर्ति हेतु इस विशेष व्याख्यान का आयोजन किया  गया। 
कार्यक्रम में  रोटेरियन आनन्द आचार्य  ,वरिष्ठ तैराकी कोच श्री गिरिराज जोशी, खेल कोच श्री भवानी पटवा,  रोट्रैक्ट क्लब के  अनुराग शर्मा, मुकुंद  व्यास अधिवक्ता, नितिन चुरा, विनय बिस्सा,ऋषभ जोशी , पुष्पेंद्र सिंह, राजेंद्र भदानी ,दुष्यंत आचार्य  व रोट्रैक्ट क्लब सदस्यों सहित विभिन्न खेलों से जुड़े लोग शामिल हुवे।

Post a Comment

Previous Post Next Post