अनिता हाटीला को पी.एच.डीअनिता हाटीला को पी.एच.डी.बीकानेर, 22 अगस्त । महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय, बीकानेर ने अनिता हाटीला पत्नी डॉ. प्रेम रतन हाटीला को राजनीति विषय में पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की है।अनिता हाटीला ने महारानी सुदर्शन महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ.नूरजहां के निर्देशन में ''सूचना का अधिकारः सिद्धान्त एवं व्यवहार'' (बीकानेर जिले के विशेष संदर्भ में) Right to Information-Theory and practical Aspect ( Special Reference to Bikaner District) विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया है। डॉ.नूरजहां के निर्देशन में इससे पूर्व भी आधा दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने विविध विषयों पर शोध कर पी.एच.डी.की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं।
Tags:
Gallery