चर्च अनुयाई प्रतिभा सम्मान समारोह तो 2017



सेंट मार्क चर्च आँफ नार्थ इंडिया. बीकानेर जो तत्वाधान में 17 सितम्बर 2017 को प्रतिभा सम्मान समारोह - 2017 का आयोजन किया जायेगा मैं समारोह की अय्यक्षता माननीय जिप राईट रेन्ह० दरबारा सिहँ. डायँसिस आँफ राजस्थान करेंगे एंव द्रिष्टि अतिधि देहली र्डोंयसिस जो जिप राईट रेव्हा) यारिस कं मसीह रहेगें । संडे की अब्बराधना का समय प्रात: 2 बजे का रहेगा, जिसने माननीय जिप राईट रेह्न० दस्सारा सिहं , डायसिंस आँफ़ राजस्थान , एंव राईट रेन्ह० वारिस के मसीह , ब्सिप. डायेंसिस आँफ देहली व देवकी दीपक भेरिब्दों प्रेत्तबिटर इंचार्ज, बीकानेर कं द्वारा अपना विधि को संपन्न कराया जायेगा, आराधना कं दौरान सेंट मार्क सीएनआई चर्च कं सदस्यों कं प्रभु भोज की व्यवस्था की जायेगी ।






प्रतिभा सम्मान समारोह  का आयोजन सांय: 6 बनाने मसीही आराघनालय में जिया जायेगा , जिसकी अध्यक्षता माननीय बिशप राईट रेन्ह० दस्वारा सिहँ , डायॅसिस आँफ राजस्थान करेंगे एंव विल्टि अतिधि प्सिप कांट रेव्हा) वारिस कं मसीह, डायँसिस आँफ देहली रहेगें । प्रतिभा सम्मान समारोह कं दोरान सेंट माय; सीएनआई चर्च के सदस्यों कं बच्चों को सम्मानित जिया जायेगा . और मेघादी छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया जायेगा । 60 र्वा से अधिक आयु कं लोगों को चाल ओंढाकर सम्मानित जिया जायेगा ।
प्रतिभा सम्मान समारोहकं दोरान युबा संगठन, महिला समिति एंव पारट्रेट कनेटी व संडे स्कूल कं बच्चों के द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति दी जायेगी ।




Post a Comment

Previous Post Next Post