25 बालिकाओं का दुर्गा स्वरूप में पूजन
बीकानेर। पुष्करणा महिला मंडल की ओर से रविवार को नवरात्रा के उपलक्ष्य में पुष्करणा समाज की बालिकाओं का मां दुर्गा के रूप में पूजन किया गया। इस मौके पर बालिकाओं को उपहार भी वितरित किए गए।
मंडल की अध्यक्ष अर्चना थानवी ने बताया कि पुष्करणा समाज की २५ बालिकाओं का मां दुर्गा रूप में विशेष पूजन हुआ।परचम 2017 कार्यक्रम की शृंखला के तहत नत्थूसर गेट स्थित आरईएस किड्स में हुए आयोजन में महज चार महीने की बालिका ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान नवरात्रा के महत्व और महिलाओं की भूमिका विषय पर विचार भी रखे गए। मंडल की रेखा आचार्य, डॉ. विजय लक्ष्मी व्यास, मिनाक्षी हर्ष, सेणुका हर्ष, आशा व्यास आदि ने विचार रखे।
25 girls worshiped as diety durga by pushkarna mahila mandal
Tags:
Archna Thanvi
Bikaner Pushkarna
Navrata Celebration
Pushkarna Mahila Mandal
Rekha Acharya
Women Organization
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete