Power Lifter and active soical worker Ummed Ranga appointed President of Congress sports wing
मंगलवार को किराड़ू के नेतृत्व में रंगा का जस्सोलाई तलाई स्थित व्यास पार्क के पास भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर मेट्रो फ्लेक्स जिम के दुर्गाशंकर आचार्य (सासा), कैलाश पारीक, देवानंद चांवरिया, राजू पारीक, एजाज पठान, शिव सुथार, जोगेन्द्र दम्माणी, कमल सेवग, किसन लाल उपाध्याय, ऋषि कुमार व्यास, मनोज किराड़ू, राजा व्यास, पंकज व्यास, किसन बिस्सा, कृष्णकांत हर्ष, मुकुल आचार्य, देवेन्द्र विश्नोई, मोहित शर्मा, पंकज शर्मा, मोहन गोपाल, तरूण आचार्य, आशीष आचार्य, सुरेन्द्र पुरोहित, शिवजी छंगाणी, उमेश पुरोहित, नीरज पणिया, चोरूलाल एवं हेमंत जोशी आदि उपस्थित रहे।
रंगा ने कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष शमशेर खान खोखर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी रीति-नीति की अनुपालना करेंगे। साथ ही उन्होंने प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी शीघ्र गठित करने का भरोसा दिलाया।