26 सितम्बर को 70 यात्री क्षमता का 72 New ATR भरेगा उड़ान

बीकानेर से दिल्ली उड़ान (वायु सेवा) का मार्ग प्रशस्त



बीकानेर,14 सिम्बर। सम्भाग के उद्योग-व्यापार जगत, शिक्षा जगत, पर्यटन क्षेत्र सहित आम लोगों की बहु प्रतिक्षित बीकानेर से दिल्ली वायुयान सेवा का मार्ग आगामी 26 सितम्बर 2017 को प्रशस्त होगा।

नागरिक उड़यन मंत्रालय, भारत सरकार, ने बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय जल-संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री  अर्जुनराम मेघवाल की मांग पर आगामी 26 सितम्बर 2017 से 70 यात्री क्षमता के 72 छमू ।ज्त् विमान की सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। 

केन्द्रीय नागरिक उड़यन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा एवं एलाईंस एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.सी. सुबैया ने बीकानेर सांसद को इसकी जानकारी देते हुये बधाई प्रेषित की। 

बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर वासियों को नवरात्रा पर केन्द्र सरकार की सौगात बताते हुये प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय नागर विमानन् मंत्री का आभार प्रकट किया है।

केन्द्रीय मंत्री के प्रवक्ता एडवोकेट अशोक भाटी ने बताया कि ज्ञांतव्य है कि बीकानेर सांसद  अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से भारत सरकार की रिजनल कनेंक्टिविटी स्किम के तहत बीकानेर का विमान सेवाओं हेतु चयन किया गया था। वर्तमान में बीकानेर से जयपुर हेतु दैनिक विमान सेवा प्रारम्भ है। 



बीकानेर के उद्योग-व्यापार जगत, शिक्षा जगत, पर्यटन क्षेत्र से जुडे़ नागरिकों ने बीकानेर को मिली सौगात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय सांसद से विमान सेवा के टाईम सेड्यूल को बिजनेस फ्रेन्डली करवाने का आग्रह किया है।

बिहारीलाल बिश्नोई, रामगोपाल सुथार,डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य,नन्दकिशोर सोलंकी, सहीराम दुसाद,सरोज मरोठी, नोखा प्रधान कन्हैयालाल सियाग,विजय आचार्य,नितीन नाई, मोहन सुराणा, पाबुदान सिंह राठौड़, प्रभूदयाल सारस्वत, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, भंवरलाल जांगिड़, पूर्व चैयरमेन रामेश्वर पारीक, कुम्भारम चित, हुकमाराम मेघवाल ने विमान सेवा की सौगात हेतु बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय जल-संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री  अर्जुनराम मेघवाल का आभार प्रकट किया है।