पीड़ित नौजवान ने दूसरे दिन भी रखा आंदोलन जारी दिया धरना




खबरएक्सप्रेस.काॅम को जनकिसान पंचायज समिति की ओर से मिलि  प्रेस विज्ञपित के अनुसार आबकारी विभाग द्वारा शराब ठेकेदार से मिलीभगत कर नियम विरूद्ध कार्यवाही के खिलाफ निर्दोष मानसिंह को झूठे मुकदमें में फंसाये जाने पर आक्रोशित गांव वालों ने पीड़ित के साथ बीकानेर पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया, झूठे मुकदमें में एफ.आर. लगाने की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में रिड़मलसर जन किसान पंचायत इकाई के संयोजक युनिस जोईया, रायसर गांव के दिलीप सिंह, फुसाराम मेघवाल, सादुल सिंह, मलकीत बावरी, अजमेर बावरी, महेन्द्र सिंह राजपूत, सालगराम नायक, सुखाराम नायक, मंगतूराम मेघवाल, रामकिशन मेघवाल, हरकिशन कुम्हार, डालाराम सांसी, अलखाराम नायक, ईश्वर सिंह राजपूत की अगुवाई में अनिश्चितकालीन धरना चालू किया, भष्टाचार बंद करो, निर्दोषों पर झुठे मुकदमा वापस लो और दोषियों पर कार्यवाही करो के नारे लगाये 

 एक ज्ञापन मुख्यमंत्री  के नाम एस.पी. कलेक्टर व आयुक्त के मार्फत जयपुर भेजा गया तथा यह तय किया गया कि निर्दोष को झुठा बदनाम नहीं किया जावे, व दोषियों पर कार्यवाही की जावे, व मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की घोषणा के मुताबिक आज अ.कालीन धरना प्रदर्शन आरम्भ हो गया, धरना कल भी जारी रहेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय व आयुक्त आबकारी उदयपुर को फैक्स व स्पीड पोस्ट के द्वारा भी ज्ञापन भेजा गया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post