मोदी के जन्मदिन पर वरिष्ठ कार्यकताओं का हुआ सम्मान


आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 67 वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढाओ प्रकल्प  टीम की तरफ से पौधारोपण व् बच्चो को फल वितरित का कार्य किया गया
  बेटी बचाओ बेटी पढाओ टीम ने फोर्ट स्कूल भ्रमण पथ पर विभिन्न तरह के पौधो को लगाया गया और समय समय पर इन पौधो को देखभाल करने की व्यवस्था भी की गयी, ताकि यह पौधे पेड़ बनकर पार्क को हरा भरा बना सके इस कार्यक्रम के बाद बच्चो को मिठाई तथा फल वितरण किया गया
    इस कार्यक्रम में भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश संयोजक डॉ.मीना आसोपा, जिला संयोजक , राजकुमार पारीक, बेटी बचाओ जिला कार्यकारिणी प्रभारी विजय कोचर, जिला कार्यकारिणी सदस्य  निर्मला खत्री, दीपक शुक्ला,सुशील यादव, तारा देवी,रक्षा डोगरा, रघुनाथ सिंह, मंडल संयोजक आनंद व्यास, रमेश सियोता, श्याम पंडित , ओंकार सिंह, दिनेश चौहान आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे



बीकानेर,17 सितम्बर। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर रविवार को पुष्करणा स्टेडियम में वरिष्ठ कार्यकताओं  का सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया और प्रधानमंत्री के सम्मान में रचित गीत का विमोचन हुआ।

इस अवसर पर संसदीय सचिव डाॅ.विश्वनाथ मेघवाल,बीकानेर पश्चिम विधायक डाॅ.गोपाल कृष्ण जोशी,महापौर नारायण चोपड़ा,नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका, डाॅ.सत्यप्रकाश आचार्य,सहीराम दुसाद,दाऊ लाल हर्ष बतौर अतिथि के रूप में मौजूद थे।

संसदीय सचिव डाॅ.मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश प्रगति पर है। भारत की विश्व में नई पहचान बनी है। उन्होंने कहा भारत और राजस्थान सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से राहत पहुंचाई जा रही हैं तथा विकास के लिए संकल्पबद्ध है। विधायक डाॅ.जोशी ने कहा कि वरिष्ठ कार्यकताओं का सम्मान करना अनुकरणीय पहल है। युवाओं को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर गेवरचंद जोशी,देवकृष्ण कौशिक,रिखब चंद बोडा व सोमदत श्रीमाली का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत नवीन आचार्य ने गणेश वंदना से की । राजा सलीम ने ’थाने विनती करां में बारम्बारं’भजन की प्रस्तुति दी। विजय मोहन जोशी ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर छोटू खां द्वारा लिखे गीत ’भारत का मान बढ़ाया’का अतिथियों ने विमोचन किया। छोटू खां ने ’सुनो अरदास गरीब नवाज’गीत पेश किया। सलीम भाटी ने आभार जताया और संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
इस मौके पर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित थे।


 भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मोदी जी का आज जन्म दिवस धूमधाम से मनाया 
 भारतीय जनता युवा मोर्चा बीकानेर (शहर)ज़िलाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जूनागढ़ क़िले के आगे युवा मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 50 मीटर खादी के कपड़े पर आमजन द्वारा शुभकामनायें संदेश लिखवाए जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम की शुरूवात में अलवर सांसद स्वामी चाँदनाथ  जीके निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि  दी गई।
बजरंग धोरा मंदिर परिसर में पोधारोपन का कार्यक्रम किया गया व मुक्ता प्रसाद नगर में चिकित्सा केम्प लगाकर युवा मोर्चा द्वारा ग़रीबों की मुफ़्त जाँच व दवाइयाँ वितरण का का कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज विश्नोई,महामंत्री मोहनसिंह पड़िहार, विक्की गहलोत, उपाध्यक्ष- दुर्गाशंकर व्यास- आचार्य, मनीष सोनी, रवि पारीक, दुष्यंत तंवर, अंकुर नागपाल, इमरान खांन, पुरूषोतम व्यास,दिलप्रीतसिंह, मंत्री- पवन सुथार, ओमदीप शर्मा, आशीष दाधिच,विष्णु साध,सुभाष बालमिकी, रामशंकर रंगा,मुकेश रावत, कोषाध्यक्ष सुनील चमड़िया, प्रवक्ता-शमशाद अली, कार्यालय मंत्री- पवन कच्छावा, चिकित्सा प्रमुख अनिल सिंह ,सादुल सिंह,विशाल गहलोत,कपिल बहड,नमन नाहटा सहित भाजयूमो कार्यकर्ताओं न भाग लिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post