अन्तर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता
अजित फाउण्डेशन शहर में रचनात्मक कार्य एवं मानसिक चेना पर युवा वर्ग के साथ कार्य कर रहा है। संस्था द्वारा समय-समय पर जिला एवं राज्य स्तरीय कई कार्यक्रम आयोजित होते है।
इसी क्रम में संस्था द्वारा काॅलेज स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘‘सोशल मीडिया वरदान है अभिशाप नहीं’’ रहेगा। संस्था के कार्यक्रम समन्वयक संजय श्रीमाली ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रत्येक महाविद्यालय से दो प्रतिभागी जो इस विषय के पक्ष तथा विपक्ष में अपने विचार रखे उनकी प्रविष्टि आमंत्रित की गई। प्रतियोगिता में प्रविष्टि निःशुल्क होगी। प्रतियोगिता में रनिंग शिल्ड के अलावा प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर विजेता रहने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता दिनांक 29 सित. 2017, शुक्रवार सांय 4ः30 बजे अजित फाउण्डेशन, आचार्यों की ढाल, सेवगों की गली, बीकानेर पर आयोजित होगी। आप अपनी प्रविष्टि 25 सित. 2017 तक हमें लिखित रूप में व्यक्तिगत या कुरियर द्वारा भिजवा सकते है। इस अवसर पर पद्मभूषण प्रो. विजयशंकर व्यास उपस्थित रहेंगे।