विद्यार्थी पूर्व राष्ट्रपति कलाम के आदर्शो की पालना करते हुए विज्ञान विषय मे और अधिक प्रगति को हासिल करे ।
माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक विजय शंकर आचार्य ने आज स्थानीय राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय मे जिला स्तरीय पं दीनदयाल विज्ञान ,गणित,पर्यावरण प्रदर्शनी के तीन दिवसीय समापन कार्यक्रम मे उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की आज देश मे और अधिक विज्ञान के विकास की आवश्यकता है अतः बच्चे मिसाईलमेन पूर्व रष्ट्रपति कलाम के विज्ञान विषय मे किये गये कार्यों को आदर्श मानकर और अधिक अनुसंधान के माध्यम से एवं प्रयोगात्मक तरीके से कार्य कर आगे बढे ।
उन्होंने प्रदर्शनी मे बच्चों द्वारा बनाये माॅडल का अवलोकन कर उनके द्वारा की गई मेहनत की प्रशंसा भी की ।
इस प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर अपने संबोधन मे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उमाशंकर किराड़ू ने बच्चो और अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का युग है अतः बच्चों को इस प्रकार की प्रदर्शनी के माध्यम से सीखकर आगे बढना चाहिए एवं अपने सीखने की शक्ति को और बढाना चाहिए ।
किराड़ू ने कहा कि आने वाले समय मे और अधिक स्कूलों और बच्चों को इससे जोड़ने का प्रयास किया जायेगा ।
प्रारम्भ मे सादुल स्कूल के प्रधानाचार्य मूलशंकर आचार्य ने स्वागत करते हुए प्रदर्शनी मे तीन दिनों तक किये गये कार्यों के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि इसमें जिले की 67 स्कूलों के 106 बच्चों ने हीस्सा लिया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ अध्यापक सुभाष जोशी ने बताया कि प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पूरस्कृत किया गया तथा जिले मे स्थान पाने वाले बच्चे राज्य स्तरीय प्रदर्शनी मे बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेगें । राकेश व्यास ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा प्रभारी कृष्ण कुमार व्यास ने आभार प्रकट किया ।