बर्ड फ्रीडम सपोर्ट में राज्य के मुख्य सचिव भी जुड़े





आज दिनांक 2 सितंबर ( शनिवार)  को बर्ड फ्रीडम डे के सपोर्ट में राज्य के मुख्य सचिव अशोक जैन भी जुड गए । उन्होंने इस पहल और इसके लिए एक दिन निर्धारित कर अवेयरनैस फैलाने की सराहना भी की ।

एडवोकेट ललित शर्मा ने आज उनके आवास पर मुलाकात कर बर्ड फ्रीडम कैंपेन की गतिविधियों की जानकारी जैन को विस्तार से दी। उनके साथ संस्था के फाउंडर विपिन कुमार जैन भी थे ।

चौमूं राजपरिवार की सदस्य और समाजसेवी रुक्क्षमणि कुमारी भी आज इस अभियान से जुडी और इससे सार्थक प्रयास बताते हुए कहा कि इस आज को आम जन तक पहुचाना जरुरी है ।

इस बार बर्ड फ्रीडम डे 10 सितंबर को सेंट्रल पार्क में मनाया जाएगा ।

इससे पहले प्रदेश के कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय में समस्त स्टाफ ने शपथ ली थी कि वे कभी किसी पक्षी को कैद में नही रखेंगे और पक्षियों की स्वंतंत्रता की आवाज़ में आवाज़ मिलाई..
इस अवसर पर बर्ड फ्रीडम डे के संस्थापक विपिन कुमार जैन एवम कार्यक्रम संयोजक ललित शर्मा भी मौजूद थे...इस वर्ष बर्ड फ्रीडम डे 10.09.2017 को मनाया जाएगा

बर्ड फ़्रीडम डे  की मुहिम वर्ष 2014 से शुरू हुई एवम अब तक तकरीबन 1.5 लाख लोग इस मुहिम से जुड़ चुके है . ज़ी मीडिया के प्रभारी  मान जगदीश चंद्रा जी भी इस मुहिम से जुड़ चुके है


Post a Comment

Previous Post Next Post