पर्यावरण प्रेमी आसदेव को श्रद्धांजलि अर्पित

योग साधकों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन



बीकानेर। युवा भारत पतंजलि योगपीठ के द्वारा आज शनिवार को गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क में प्रातः 5 से 7 बजे नियमित योग कक्षा के बाद वरिष्ठ योग साधक एवं समाज सेवी  ज्ञान स्वरूप आसदेव का आस्मिक निधन हो जाने पर सभी योग साधकों एवं जवाहर पार्क भ्रमण समिति की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। योग शिविर संचालक नन्दलाल शर्मा ने बताया कि ज्ञान स्वरूप आसदेव पिछले 20 वर्षाें से जवाहर पार्क में पौधारोपण के साथ ही पार्क को स्वच्छ व हरा-भरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करते थें उनकी बदौलत आज जवाहर पार्क में लगभग 300 पेड़ जीवित है।



     युवा भारत संगठन के दीपक शर्मा केे अनुसार श्रद्धांजलि सभा में सभी योग साधकों के द्वारा दो-मिनट का मौन रखकर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किये गये। इस मौके पर रामदेव माकड़, कन्हैयालाल सुथार, विजयलक्ष्मी राजपुरोहित, भँवरी देवी, अमित पुरोहित, मदनलाल भाटी, उदयशंकर आचार्य, गणेश व्यास के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया एवं पुष्प अर्पित किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post