सरकार की अनदेखी से एस.डब्ल्यू पाइप उधोग बंद होने के कगार पर



आज बीकानेर जिला उधोग संघ परिसर में राज्य सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहे एस.डब्ल्यू. पाइप उधोग से जुड़े उधमी एवं बीकानेर जिला उधोग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया के मध्य परिचर्चा का आयोजन कर एक पत्र मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं उधोग मंत्री राजपाल सिंह शेखावतएवं स्वायत शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी को पत्र भिजवाया |



पत्र में बताया गया कि SW पाइप जो कि शिविर लाइन में लगता है, और राजस्थान में केवल 9-10 ही SW पाइप की फेक्ट्रियां है और ये सभी फेक्ट्रियां लघु उधोग की श्रेणी में आती है जिले के सरकारी विभाग जिनमें नगर निगम, पी.डब्लू.डी. एवं नगर विकास न्यास जैसे अनेक महकमों में इन पाइपों का अपने द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों में उपयोग लिया जाता है लेकिन विडम्बना ये है कि इन विभागों द्वारा ये पाइप राजस्थान से बाहर के क्षेत्रों से खरीदा जाता है जबकि ये पाइप राजस्थान में भी आसानी से उपलब्ध हो जाते है, मगर विभागों की अनदेखी की वजह से अब SW पाइप उधोग का अस्तित्व खतरे में आने लग गया है और ये फेक्ट्रियाँ बंद होने के कगार पर आ गयी है और इस उधोग से जुड़े हजारों श्रमिक बेरोजगारी के कगार पर आ गए है, अत: आप इन विभागों को निर्देशित करें कि अपने विकास कार्यों हेतु SW पाइप राजस्थान से ही खरीद करें ताकि प्रतिस्पर्धा के इस युग में यह उधोग खुद को जीवित रखने में सक्षम हो सके |
परिचर्चा में द्वारका प्रसाद पचीसिया, राजस्थान एस.डब्ल्यू. पाइप मेन्यूफेक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जुगराज दफ्तरी, सचिव दीनबंधु शर्मा, शिशुपाल कामरा, संतोष कुमार शर्मा आदि उपस्थित हुए |

Post a Comment

Previous Post Next Post