बीकानेर जिले में इदुल-उल-जुहा के मौेके पर मांगी गई देश में अमन-चैन की दुआ
बीकानेर । ईद-उल-जुहा के मौके पर बीकानेर जिले के विभिन्न मौहल्लों में ईदगाहों पर हर्षोल्लास के वातावरण मे आज सवेरे नमाज अता करके देश मे अमन व चैन की दुआएं मांगी गई। नमाज को लेकर बीकानेर शहर की बडी ईदगाह पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी गयी।
बड़ी ईदगाह पर परम्परा के अनुसार एसपी , एएसपी ,नगर परिषद् आयुक्त सहित कई राजनैतिक दलों,सामाजिक संगठनों व सभी धर्मों के गणमान्य नागरिक पहुंचे और नमाज अदा कर लौटते समय मुस्लिम भाईयों के गले मिलकर ईद मुबारक बाद दी। वहीं एसपी गोदारा ने शहर काजी को दस्ताबन्दी करवाकर बधाई दी। वहीं ईदगाह पर सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया।
हाफिज फरमान अली साहब एंव शाहनवाज़ हुसैन ने देश मे अमन चैन एंव आपसी भाईचारे की दुआ की।
आज अखलियत के भाइयों को कांग्रेस नेता गोपाल जी गहलोत, पूर्व जिला अध्यक्ष जनार्दन जी कल्ला, पूर्व यू आई टी चेयरमेन हाजी मकसूद अहमद, प्रदेश सचिव हाजी जियाउर्रहमान आरिफ़, कांग्रेसी नेता डॉ. तनवीर जी मालावत, मासूक अहमद, सुभाष स्वामी, यूथ कांग्रेस नेता फ़िरोज भाटी, प्रवक्ता नितिन वत्सस, शिव जी स्वामी, अमजद अब्बासी, साजिद सुलेमानी, नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार, हसन गौरी के अलावा भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, अयूब भाई क़यामखानी, अनवर अजमेरी, बसपा नेता अताउल्लाह खान, समाजसेवी जयनारायण जी व्यास, लायन एक्सप्रेस के चीफ रिपोटर ब्रजमोहन जी रामावत, सहारा न्यूज़ रिपोटर के के सिंह जी, नासीर जी जैदी, प्रेस फोटोग्राफर राजेश जी छंगाणी, महेंद्र जी मेहरा, विक्रम जी जगरवाल, नोशाद अली कादरी, डी के भास्कर, अजीज भुटटो, गिरिराज भादाणी, अख्तर अली चुड़ीगर सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों ने ईद की मुबारक बाद दी ।