पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर डाॅ कल्ला ने जताया रोष


बीकानेर। पीबीएम में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने और उसमें जल्द सुधार की मांग को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला की अगुवाई में कांगे्रसी कार्यकर्ताओं ने एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.पी. अग्रवाल का घेराव किया।

इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने डॉ. अग्रवाल को मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कही। डॉ. कल्ला ने अवगत कराया कि लंबे समय से पीबीएम अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार, अव्यवस्थाओं और आमजन को हो रही परेशानी की खबरें समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी हुई हैं जिसके चलते मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल की छवि खराब हो रही है।

उन्होंने रोगियों को जांचों में आ रही परेशानी, नि:शुल्क दवा का समय से न मिलना और चिकित्सा कर्मियों व स्टाफ द्वारा रोगियों व उनके परिजनों के साथ की जा रही अभद्रता पर भी रोष जताया और इसे तुरंत व्यवस्थित करने की मांग की। इस पर डॉ. आर.पी. अग्रवाल ने डॉ. कल्ला को एक सितंबर से पीबीएम में लागू की गई नई व्यवस्था की जानकारी प्रदान की।

घेराव करने वालों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, प्रदेश कांग्रेस सचिव जिया उर रहमान आरिफ, श्रीलाल व्यास, सुभाष स्वामी, नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार सहित अनेक कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post