पुजारीगण जुटे मेले की व्यवस्था में
बैठक में सभी को पुजारीयो को मेला के सम्बंधित अलग-अलग जिम्मेदारीया सौपी गई हैं। मंदिर परिसर का रंगरोगन व मेला मैदान की सफा-सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं मंदिर में लाईट, डेकोरेशन आदि का कार्य चल रहा हैं जिसे जल्द की पुरा कर लिया जायेगा।
बैठक में पुजारी जगदीश गहलोत, राजेश गहलोत, माणक गहलोत, त्रिलोक चन्द गहलोत, पुनमचन्द गहलोत, लुणाराम गहलोत आदि पुजारीगण शामिल हुवें।