तीन दिवसीय कोडमदेसर भेरव मेला की तैयारी शुरू



पुजारीगण जुटे मेले की व्यवस्था में 

 कोडमदेसर मंदिर परिसर में तीन दिवसीय मेला की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मंदिर के पुजारी जुगल गहलोत ने बताया किया मेला 3 सितम्बर से सायं से शुरू होगा जो लगातार तीन दिवस तक चलेगा। दिनांक 3 सितम्बर, वार रविवार, सायं कालीन से बीकानेर व आसपास के क्षेत्र से लोग पैदल, ऊंट गाडो व आदि वाहनो से कोडमदेसर के लिए रवाना होगे।  

बैठक में सभी को पुजारीयो को मेला के सम्बंधित अलग-अलग जिम्मेदारीया सौपी गई हैं। मंदिर परिसर का रंगरोगन व मेला मैदान की सफा-सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं मंदिर में लाईट, डेकोरेशन आदि का कार्य चल रहा हैं जिसे जल्द की पुरा कर लिया जायेगा।
बैठक में पुजारी जगदीश गहलोत, राजेश गहलोत, माणक गहलोत, त्रिलोक चन्द गहलोत, पुनमचन्द गहलोत, लुणाराम गहलोत आदि पुजारीगण शामिल हुवें।

Post a Comment

Previous Post Next Post