निशुल्क विधि कार्यशाला



माँ करणी षिक्षण एवं शोध सोसायटी के तत्वावधान में सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय में डाॅ. योगेष पुरोहित द्वारा RJS, UGC, NET, LA, APO  आदि प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःषुल्क साप्ताहिक कार्यषाला का प्रारम्भ दिनांक गुरूवार 31 अगस्त से किया गया। जिसके अन्तर्गत सप्ताह के प्रथम दिन विद्यार्थीयों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

डाॅ. योगेष पुरोहित द्वारा विधि के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रमों एवं परीक्षा योजना की जानकारी देते हुए निरन्तर परिश्रम एवं सजगता की प्रेरणा दी। उन्होने बताया कि आज के प्रतियोगी युग में विधि जैसे विषयों में छात्रों को सफलता हेतु पूर्ण समर्पण एवं अद्यतन रहने की आवष्यकता है। इस कार्यषाला में कई विधि विषेषज्ञों एवं व्याख्याताओं की विषेष कक्षाएँ एवं व्याख्यान समय-समय पर आयोजित किए जाएगें।
डाॅ. रीतेष व्यास ने इस कार्यषाला हेतु  विषेष आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post