माहेश्वरी सभा (शहर) की कार्यकारी समिति का विस्तार


 

माहेश्वरी सभा (शहर), बीकानेर के अध्यक्ष गोपीकिषन पेड़ीवाल ने संस्था की कार्यकारी समिति का विस्तार करते हुये उपाध्यक्ष पद पर दाउलाल बिन्नाणी और राजकुमार टावरी को नियुक्त किया गया। साथ ही साथ सहमंत्री पद पर सुरेष राठी व राजकुमार चांडक का चयन किया। संस्था के सलाहकार पद पर श्री नृसिंह मिमाणी व प्रचार मंत्री के लिये देवानन्द सोमानी को नियुक्ति दी गई।



मंत्री रघुवीर झॅंवर ने आशा व्यक्त की उपरोक्त पदाधिकारी अपने पद की गरिमा के अनुरूप् कार्य करते हुये समाज को नई ऊँचाईया प्रदान करेंगे। उपाध्यक्ष पद पर चयन करने पर अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल को धन्यवाद देते हुये श्री टावरी व बिन्नाणी ने कहा कि वह अध्यक्ष की आशानुरूप कार्य करेंगे एवं समाज हित सर्वोपरी रखते हुये समाज उत्थान के कार्य में अपना शतप्रतिशत योगदान प्रदान करेंगे।

Indian Business Promotion Website

Post a Comment

Previous Post Next Post