बीकानेर 17 मार्च । चतुर्थ संगीतमय निशांन शोभा यात्रा का आयोजन 17 मार्च 2024 रविवार को किया गया।
हर के सहारे की जय तीन बाण की जय के जयकारों के साथ सुबह 9:00 बजे श्री अग्रसेन भवन गोगा गेट से सजे धजे ऊंट घोड़े बाबा श्याम की भव्य रूप की झांकी बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं बच्चे हाथ में पीले रंग का बाबा श्याम का झंडा लेकर पैदल रवाना हुए जो बीकानेर के मुख्य मार्ग जेल वेल कोलगेट होते हुए दोपहर 1:00 बजे तक पब्लिक पार्क में विश्राम के लिए पहुंचे सभी मार्ग पर बाबा श्याम की रैली का भव्य स्वागत किया गया जगह-जगह फूलों की बरसात की गई! पब्लिक पार्क में विश्राम व प्रसाद ग्रहण करके एक बार पुण: बाबा श्याम के भगत जयपुर रोड स्थित श्री श्याम बाबा धाम के लिए जोश उत्साह से हारे का सहारा श्री श्याम का जयकारा लगाते रहे!
कार्यक्रम का संयोजन बल्लू अग्रवाल ने बताया यात्रा करवाने वाले बाबा श्याम और यात्रा में भक्त बाबा श्याम के