श्री श्याम फाग महोत्सव: खाटू वाले श्याम की जयकारों के साथ निकली ध्वजा यात्रा, शहर हुआ श्याममय

श्याम के नाम भक्ति संगीत कार्यक्रम 19 मार्च मंगलवार को, देश के नामचीन गायक कलाकार श्री खाटू श्याम के भजनों की देंगे प्रस्तुती 

20-21 मार्च को विशेष आयोजन : दिल्ली और मुंबई से मंगवाए विभिन्न प्रकार के पुष्पों से होगा श्रृंगार

बीकानेर। श्री श्याम बाल संकीर्तन मंडल समिति सार्वजनिक प्रन्यास बीकानेर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘श्री श्याम रंगीला फाग महोत्सव’का आयोजन १७ और १९ मार्च को जयपुर रोड़ स्थित श्री श्याम धाम में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में एक प्रेसवार्ता श्याम धाम में आायोजित की गई। जिसमें प्रन्यास के महासचिव सुरेश चन्द्र भसीन ने बताया कि हर वर्ष प्रन्यास द्वारा खाटू वाले बाबा श्याम भक्तों द्वारा अनेक धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत प्रथम दिन १७ मार्च रविवार सुबह ९.३० बजे गोगागेट स्थित अग्रसेन भवन से भव्य ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका विधिवित शुभारंभ बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानन्द व्यास, शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, शहर महामंत्री मोहन सुराणा द्वारा श्री श्याम बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं ध्वजा यात्रा को धर्म ध्वजा दिखाकर रवाना किया। 
महासचिव सुरेश चन्द्र भसीन ने बताया कि ध्वजा यात्रा अग्रसेन भवन से रवाना होकर बागड़ी मोहल्ला से बड़ा बाजार होते हुए रांगड़ी चौक से ठंठेरा मार्ग से पुराना जेलरोड होते हुए कोटगेट से महात्मा गांधी मार्ग (केईएम रोड) से पब्लिक पार्क होते हुए सर्किट हाऊस से जयपुर रोड होते हुए श्याम धाम पहुंची। जहां बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धी कुमारी ने भक्तों को अपर्णा पहनाकर ध्वजा यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर देहात भाजपा के अध्यक्ष जालमसिंह भाटी सहित  गणमान्यजनों ने भी यात्रा का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जिंदल ने बताया कि  दौरान यात्रा का जगह-जगह विभिन्न प्रकार के पुष्पों से और इत्र द्वारा श्री श्याम बाबा की अद्भुत झांकियों पर वर्षा भक्तगणों द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा सुबह ९ बजे से आरंभ हुई, इस दौरान जगह-जगह शीतल जल, शर्बत, अल्पाहार से धर्म ध्वजा में शामिल पदयात्रियों  की सेवा धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं द्वारा की गई। अध्यक्ष के.के शर्मा ने बताया कि ध्वजा यात्रा के श्याम धाम पहुंचने के बाद सैंकड़ो श्रद्धालु भक्तों महिलाओं, पुरुष और बच्चों की मौजूदगी और बाबा के जयकारों के साथ श्री खाटू वाले श्याम बाबा की विशेष आरती और महापूजा का आयोजन किया गया। महापूजा के बाद श्री श्याम बाबा के भक्तों में महाप्रसादी का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्यजनों ने शामिल होकर बाबा के दर्शन लाभ लिए। प्रन्यास से कार्यक्रम में के.के. शर्मा, ओमप्रकाश जिन्दल, पुखराज सोनी, अशोक तंवर, किशन जोशी, बृजमोहन जिन्दल सहित गोपाल अग्रवाल, बल्लू अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अन्य श्याम भक्तों का सहयोग रहा। 

१९ मार्च मंगलवार को बाबा का विशेष श्रृंगार, इत्र और पुष्प होली के साथ भण्डारे का आयोजन होगा
महासचिव सुरेश चन्द्र भसीन ने १९ मार्च मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि  मंगलवार को श्री श्याम फाग महोत्सव अंतर्गत एक शाम खाटू वाले श्याम के नाम दोपहर तीन बजे से आरंभ होकर प्रभु इच्छा तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में देश भर में प्रसिद्ध और श्री श्याम बाबा के भजनों का रसास्वादन कराने वाली इंदौर की श्रीमती दुर्गा जी गामड़, कमलेश जी शर्मा (फूलेरा वाले), सुधीर जी पारीक (भीलवाड़ा), सुनील शर्मा (नागौर) सहित अन्य कलाकार अपने भजनों से बाबा श्याम और भक्तों को रिझायेंगे। साथ ही बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सत्यम ग्रुप ऑफ आर्ट सरदारशहर के कलाकारों द्वारा सचेतन झांकी की प्रस्तुती रहेगी। इस अवसर पर जयपुर और दिल्ली से मंगवाए गए विशेष पुष्पों द्वारा नयनाभिराम श्री श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त श्याम बाबा के साथ फूलों और इत्र की विशेष होली खेलाई जाएगी। तत्पश्चात श्याम भक्तों द्वारा आयोजित भण्डारे का प्रसाद सामूहिक रूप से ग्रहण किया जाएगा। सुरेश चन्द्र भसीन ने बताया कि आयोजन स्थल पर करीब दस हजार श्रद्धालु भक्तों के कार्यक्रम को लेकर समिति की ओर से व्यवस्था की गई है। आयोजन संबंधी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post