डोर से कटी युवा की गर्दन, गाल और कानबीकानेर। प्रशासनिक उदासीनता के चलते चाइनीज

बीकानेर, 16 मार्च। मांझा आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। चाइनीज मांझे पर कार्रवाई नहीं होने के चलते चाइनीज मांझा घड़ल्ले से बाजारों में बिकता है और यही चाइनीज मांझा लोगों को घायल कर रहा है।
अभी ताजा मामला बीकानेर के चौख्ूंटी पुलिया का है। यहां पर एक युवा लकी आचार्य बाइक सवार होकर जा रहा था कि चाइनीज मांझा उसके गले से लिपट गया जिस कारण लकी आचार्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मांझे के कारण गर्दन पर लंबा कट गया जिससे काफी खून बह गया। इसके अलावा कान, नाक और हाथों में भी मांझे के कारण कट गये। आसपास के लोग उसे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर ले गये जहां पर समय पर उसका इलाज नहीं होने पर उसे पास ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसका उसका ईलाज किया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post