कुछ ही देर में गंगाशहर के जैन कॉलेज ग्राउंड होगा बड़ा कार्यक्रम, कत्थक नृत्य, मैजिक शो, म्यूजिक व मॉडलिंग शो देगा आनंद, पढ़ें ख़बर


बीकानेर। गंगाशहर स्थित जैन कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बीकानेर कला महोत्सव 2024 में बीकानेर के कला, साहित्य व संस्कृति के हीरे दिन रात अपना दमखम दिखा रहे हैं। दिनभर से चल रहे सन लाइट शो के बाद अब ग्रैंड मून लाइट शो शुरू होने वाले हैं। संयोजक रोशन बाफना ने कि 16 मार्च शनिवार की शाम होने वाले ग्रैंड मून लाइट शो में मैजिक शो, कत्थक, भरतनाट्यम, रॉयल प्रिंस एंड प्रिंसेज शो, मांड गायन, तबला वादन, सूफीयाना आदि कार्यक्रम होंगे। आज का शो शाम 6:15 बजे शुरू होगा। इस हेतु एंट्री फ्री रहेगी। 
शनिवार शाम होने वाले शो में केरल की अद्विता नायर गणेश वंदना करेंगी। उस्ताद गुलाम हुसैन व मोहित कत्थक तबला वादन करेंगे। रॉयल प्रिंस एंड प्रिंसेज ट्रेडिशनल कैटवॉक शो में बीकानेर के बच्चे ट्रेडिशनल मॉडलिंग करेंगे। तो वहीं दिल्ली से आए प्रसिद्ध कत्थक कलाकार राहुल गंगानी व उपासना सप्रा आकर्षण का केंद्र होंगे। नागपुर की भरतनाट्यम कलाकार मीनाक्षी नृत्य प्रस्तुति देगी। मोईन खान व पंडित पुखराज शर्मा क्लासिकल गायन व हारमोनियम पर जुगलबंदी करेंगे। आज की शाम एक महा मैजिक शो भी होगा। जादूगर बादशाह जहांगीर व शबनम अपनी जादूगरी दिखाएंगे।
अगर आप इन शो का आनंद लेना चाहते हैं तो शनिवार शाम 6:15 बजे गंगाशहर स्थित जैन कॉलेज ग्राउंड पहुंचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post