बीकानेर, 5 मार्च। राजस्थान राज्य अभिलेखागार में अभिलेख सप्ताह के तहत मंगलवार को राजकीय विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अभिलेखागार का भ्रमण किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. भगवान राम बिश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने संकाय सदस्यों के नेतृत्व में अभिलेखागार में संरक्षित ऐतिहासिक अभिलेखों दस्तावेजों का अवलोकन किया। इस अवसर पर अभिलेखागार के निदेशक डॉ. नितिन गोयल ने अभिलेख सप्ताह के आयोजन के उद्देश्यों से छात्रों को अवगत कराया। अभिलेख कार्यालय के मंगलाराम में विद्यार्थियों ने अभिलेख दस्तावेजों एवं विभिन्न ऐतिहासिक जानकारी दी।