समाज, आमजन हितार्थ और प्रेरणास्पद कार्य करने वाली महिलाओं और संगठनों को मिलेगा रोटरी प्रज्ञा रत्न अवार्ड, महिला दिवस पूर्व संध्या पर आयोजित होगा कार्यक्रम
बीकानेर, 5 मार्च। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स एवम गोमा देवी चमड़िया चेरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी प्रज्ञा रत्न अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
क्लब के रोटे सुनील चमड़िया ने बताया कि इसके अंतर्गत समाज मे सेवार्थ और प्रेरणास्पद कार्य कर रहे महिला संगठनों, समाज सेवा और शिक्षा, खेलकूद या किसी भी क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर, शहर, प्रदेश को गौरवांवित करने वाली महिलाओं को रोटरी प्रज्ञा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
सहायक प्रांतपाल रोटे राजेश बावेजा ने बताया कि कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन आज ग्वालियर से पधारे रोटरी डिस्ट्रिक्ट के आगामी प्रांतपाल राहुल श्रीवास्तव राजेश चूरा सहित आगामी डिस्ट्रिक्ट सचिव रोटे शंकर लाहा, रॉयल्स क्लब अध्यक्ष पंकज पारीक, सचिव गोपाल अग्रवाल, पूर्वाध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी, सुनील चमड़िया, वरिष्ठ रोटे किशन मूंधड़ा, सुनील सारडा, मुकेश बजाज आदि द्वारा किया गया।
इस प्रकल्प में रॉयल्स और गोमा देवी चमड़िया चेरिटेबल फाउंडेशन के साथ
LIC, जिला उद्योग संघ, CK बिरला हॉस्पिटल आदि सहयोगी संस्थाएं भी जुड़ी हैं।
कार्यक्रम में मुख्य संयोजक रोटे ज्योति प्रकाश रंगा, रोटे भुपेन्द्र मिड्ढा, डॉ विकास पारीक, रोटे शरद कालड़ा, अंकुश चमड़िया, जगदीप सिंह ऑबेरॉय, डॉ पुनीत खत्री, मनोज सोलंकी, नवीन चौहान, राजेश खत्री, रमेश अग्रवाल, अनिल कुक्कड़, सचिन शर्मा, ऋषि धामु आदि की जिम्मेदारी दी गई है।