तेजी से विकसित हो रहे बीकानेर की औद्योगिक-व्यापारिक प्रगति के लिए सूरत, मुम्बई, कोलकाता हवाई सेवा शुरु कराने को लेकर चर्चा
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा के साथ युवा व्यापारी प्रवेश कुमार जोशी ने सिविल हवाई अड्डा बीकानेर के एयरपोर्ट डायरेक्टर सांवर मल सिंगारिया से एयरपोर्ट पर शिष्टाचार मुलाकात की। झूमरसा ने बीकानेर से सूरत, मुम्बई, कोलकाता हवाई सेवा शुरु कराने को लेकर चर्चा करते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर को अवगत कराया कि वर्तमान में बीकानेर सोलर का हब है, मेगा फूड का निर्माण कार्य शुरु होने के साथ-साथ यहां गैस पाइप लाइन भी मंजूर हो चुकी है। धीरे-धीरे विकसित हो रहा बीकानेर अब महानगर का रुप ले रहा है और बड़े महानगरों से हवाई सेवा जुड़ जाने से यहां के औद्योगिक व व्यापारिक प्रगति भी होगी। सोनी ने कहा कि सकारात्मक प्रयास किए जाएं तो बीकानेर से हवाई सेवाओं का विस्तार हो सकता है। इस अवसर पर सिंगारिया को विश्वविख्यात मां करणी की प्रतिमा और साहित्य के साथ श्रीफल भी भेंट कर अभिनंदित किया गया। इस मौके पर टर्मिनल मैनेजर विवेक यादव भी उपस्थित थे