बीकानेर, 19 मार्च। बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश हिंदुस्तानी जयपुर दूरदर्शन पर स्वतंत्रता सेनानी हेमू कालीणी के भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर आधारित परिचर्चा में भाग लेंगे ।
कार्यक्रम की प्रस्तुतकर्ता जनक महिरचंदानी ने बताया कि इस परिचर्चा में जानी मानी शिक्षाविद्ध मधु कालानी भी भाग लेंगी व संचालन प्रिया नंदवानी करेंगी । परिचर्चा का प्रसारण 20 मार्च , बुधवार को शाम 4.30 व रात्रि 8.30 पर होगा ।