तु महर कर झुलण नव भजन का पोस्टर विमोचन

चेटी चंड पखवाड़ा महोत्सव

बीकानेर, 29 मार्च। सिंधी समाज के  आगामी  10 अप्रैल चेटी चंड महोत्सव व सिंधी मातृभाषा दिवस पर  श्याम भक्त ईश्वर गौरवानी के आधुनिक संगीतों से रचित "तु महर कर झूलण" भजन का लोकप्रिय युटुयब चैनल बाबा सीडी वर्ल्ड पर लॉन्च किया जायेगा। जिसका पोस्टर विमोचन कार्यक्रम अमर लाल मंदिर ट्रस्ट व संत कन्वर राम मंदिर रथखाना के संयुक्त तत्वाधान मे रथखाना मंदिर परिसर मे रखा गया।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम सिंधी साहित्य समिति अध्यक्ष हेमंत गौरवानी व ट्रस्ट के सतीश रिझवानी,ढालू राम खेसवानी,सुगन चंद तुलसयानी, महादेव बालानी द्वारा किया गया। गायक ईश्वर गौरवानी के भजन नवाचारों को मानसिंह मामनानी, गिरधर गौरवानी, हासानंद मंगवानी, हंसराज मूलचंदनी, अशोक गौरवानी,दिलीप मनसुखानी,अनिल डेंबला, राम गौरवानी ने द्वारा समाज की लोक संस्कृति को बढ़ाने के लिए आवश्यक बताया।

कार्यक्रम के दौरान संगीत संध्या का आयोजन हेमंत मूलचंदानी,  वीनू पुरोहित,ओम गंगवानी, गंगाराम, चंदू रमानी के संगीत टीम द्वारा किया गया।


कार्यक्रम मे मंदिर सेवादार मोहन सत्यानी,हरीश चंदानी, दौलत प्रेमजानी,कमल वासवानी, दिलीप खेसवानी, जैकी चंदानी, शीतलदास, सहित मातृशक्ति व बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post