बीकानेर, 23 अप्रैल। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा बीकानेर के जिला अध्यक्ष पद व 6 प्रांतीय प्रतिनिधि के पदों के लिए चुनाव कल बुधवार 24 अप्रैल को होंगें।
इस चूनाव में जिला अध्यक्ष पद हेतु सुरेंद्र नारायण जोशी शैलेश कुमार पुरोहित व श्रावण गोदारा तथा 6 प्रांतीय प्रतिनिधि पद हेतु अविनाश आचार्य, देवेंद्र सिंह मेड़तिया, मदन गोपाल राठौड़, नारायण दास रंगा, रजत ओझा, सुनील शर्मा, विकास सोलंकी व विजय कुमार स्वामी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव अधिकारी राजेश कुमार सुथार एडवोकेट ने बताया कि चुनाव नई बिल्डिंग बार एसोसिएशन के बेसमेंट में बने हाल में बीकानेर मुख्यालय के चुनाव होंगे तथा तहसील स्तर के न्यायिक कर्मचारी तहसील पर अपना मतदान कर सकेंगे। कुल मतदाता 406 है। मतदान का समय 9ः00 से 4ः00 तक रहेगा तथा तुरंत बाद परिणाम जारी किया जाएगा।