रक्तदाताओं का हुआ सम्मान

बीकानेर 23 अप्रैल  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बीकानेर के तत्वावधान में स्थानीय संघ स्काउट गाइड कार्यालय त्यागी वाटिका बीकानेर पर 22 अप्रैल सोमवार को शाम 4  बजे रक्तदाताओं के सम्मान में  अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया । 



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर हेमंत दाधीच प्रो टेम वाइस चांसलर  राजस्थान चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर, विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय कुमार उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक बीकानेर, रामस्वरूप सुथार सहायक महाप्रबंधक, डॉ कुलदीप मेहरा ब्लड बैंक पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर, शिक्षाविद डॉ विजय शंकर आचार्य, सी ओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्काउट गाइड के जिला प्रधान राजेश कुमार चुरा ने की। श्री दाधीच ने कहा कि रक्तदान बड़ा ही पुण्य का कार्य है, रक्तदान के माध्यम से अनेकों लोगों की जान बचती है।  राजेश चुरा ने  बताया कि हमें नियमित रक्तदान करते रहना चाहिए । भारतीय स्टेट बैंक बीकानेर से विजय कुमार ने सभी रक्तदाताओं को उपहार भेंट करते हुए कहा कि समाज सेवा का रक्तदान से अनुपम कार्य कोई नहीं हो सकता। डॉ विजयशंकर आचार्य ने विश्व पृथ्वी दिवस पर सभी रक्तदान के साथ-साथ पृथ्वी को सिंगल यूज प्लास्टिक से भी मुक्त करने के लिए प्रयास करने को कहा।

स्काउट गाइड बीकानेर के जिला उपप्रधान एवं रक्तदान शिविर के समन्वयक केसरी चंद सुथार के अनुसार 29 नवम्बर 2023 को स्काउट गाइड स्थानीय संघ कार्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर के 89 रक्तदाताओं का इस समारोह में  प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया  गया।
     इस समारोह में सहायक लीडर ट्रेनर घनश्याम स्वामी, स्थानीय संघ सचिव भुवनेश्वर साध, वरिष्ठ स्काउट मांगीलाल सुथार, बनवारी लाल छिंपा ने अथितियों का स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित ने किया

Post a Comment

Previous Post Next Post