7 अप्रेल को देंगें 7 चिकित्सक निःशुल्क परामर्श
बीकानेर, 4 अप्रेल। रविवार, 7 अप्रैल को बीकानेर के सात चिकित्सक सुथारों की बड़ी गुवाड़ स्थित विश्वकर्मा पंचायती भवन में सात विशेषज्ञा तथा अनुभवी चिकित्सक निःशुल्क परामर्श सेवाऐं देंगें।
शिविर संचालक शंकर धामू ने जानकारी देते हुए बताया कि जीवनपर्यंत शिक्षा, उ़द्यम व समाजसेवा मे लीन रहे स्मृतिशेष स्व जितेन्द्र कुमार धामू की छठी पुण्यतिथि पर धामू फाउण्डेशन द्वारा यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है।
शिविर संचालक विष्णु धामु ने बताया कि इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञा डाॅ अशोक शर्मा, महिला रोग विशेषज्ञा डाॅ निधि शर्मा, मनोरोग विशेषज्ञा डाॅ खुशबू सुथार, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञा डाॅ रमेश कड़ेला, ह्दय रोग विशेषज्ञा डाॅ जयकिशन सुथार, एम्स के फीजिशियन डाॅ नवीन सुथार तथा दंतर रोग विशेषज्ञा डाॅ मंगला बोथरा अपनी सेवाऐं देंगें।
शिविर के संचालक ऋषि धामू ने बताया कि रविवार, 7 अप्रेलको दोपहर 2 बजे से साय 5 बजे तक इस शिविर का आयोजन होगा जिसमे दवाईयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी।
शिविर की अधिक जानकारी के लिये धाम फाउण्डेश से 9314406888 पर सम्पर्क किया जा सकता है।