प्रभु श्रीराम मूति का वितरण आज से

रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरूधरा पूर्व पंजीकृत आवेदनकत्र्ताओं को देगा  श्राी रामजी की मूर्ति


बीकानेर, 20 अप्रेल। रोट्रेक्ट  क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा चलाये जा हर घर राम अभियान के तहत 2100 श्राी रामलला मूर्ति प्रथम वितरण  आयोजन कल गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पर्वती भवन में रखा गया है।



वितरण आयोजन में आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 2100 परिवारों को अयोध्या मे स्थापित की गई रामलला की मूर्ति की हुबहु  श्राी रामलला की मूर्ति का भेंट की जायेगी।

क्लब अध्यक्ष रोटेªक्ट पवन व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत सरजू दास महाराज, बीकानर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास, रोटरी प्रांत 3053 के पूर्व प्रांतपाल डीस्ट्रीक्ट रोट्रेक्ट रीप्रजेन्टेटीव गौरव मूंधड़ा,  बीजेपी नेता राजकुमार किराडृ, समाजसेवी ब्रजेश्वर लाल व्यास होंगें। 

कल शाम 3ः15 बजे रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को कार्यक्रम स्थल पर टोकन वितरित किए जाएंगे। रोट्रेक्ट  क्लब मरुधरा के अध्यक्ष पवन व्यास ने बताया की टोकन वितरण के लिए कार्यक्रम स्थल पर सात काउंटर बनाए गए हैं जहां अपनी पहचान बातकर टोकन लेना होगा। रोट्रेक्ट  क्लब मरुधरा के सचिव मणिशंकर छंगाणी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम शाम 4ः15 बजे शिव पर्वती भवन में आयोजित होगा। रोट्रेक्ट  क्लब मरुधरा के अध्यक्ष पवन व्यास ने बताया की धर्मानगर बीकानेर में पहली बार 2100 परिवारों को रामलला मूर्ति के वितरण का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

इस के सहयोगी के रूप मे रोटरी क्लब बीकानेर राॅयल्स, श्राी कंसलटेंसी प्रा लिमिटेड, माॅडर्न मीडिया, पवन राठी, कम्युनिटि वेलफेयर सोसायटी, सचदेवा क्लिनिक, रमेश इंग्लिश स्कूल, मदन गोपाल सोनी, काॅन्टेट मीडिया सहयोगीयों मे शामिल है।

इस कार्य में क्लब के पूर्व अध्यक्षगण देवेंन्द तंवर, सुरेन्द्र जोशी, योगेश पुरोहित, राहुल व्यास, लोकेश नारायण पुरोहित, रमा शंकर कल्ला, राम भादाणी, मोनू परोहित, जयगोपाल व्यास, धर्मेश  नारायण पुरोहित, अमित व्यास, यादवेन्द्र व्यास,  पवन रमेश व्यास सहित रोटेक्ट्र मरूधरा की पूरी टीम तैयारियों मे लगी हुई है।


कैसे मिलेगें रामलला

रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरूधरा के सचिव मणिशंकर छंगाणी ने बताया कि लगभग एक माह हमने मूर्ति प्राप्त करने के इच्छुक आमजन से गूगल आॅनलाइन फाॅर्म के माध्यम से पंजकीकरण करवाया था। त्वरित गति से लगभग 5000 आवेदन आ चुके थे, जिनमे से वेरिफिकेशन के बाद घोषित 2100 मुतियों के लिये 2100 लोगों को सूचित कर दिया है।

सूचित आवेदनकत्र्ताओं सवा तीन बजे तक वितरण स्थल मे पंहुचना होगा और क्रमांक तरीके से  बनाये गये स्टाॅल पर वेरिफिकेशन करवाकर मूर्ति  के तीस मिनट के मंचीय कार्यक्रम तक इंतजार  करना होगा उसके बाद क्रमांक मे बंटी स्टाॅल्स  पर मूर्ति भेंट कर दी जायेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post