बीकानेर सेवा योजना क़े पदाधिकारियों का जिला उद्योग संघ में सम्मान


बीकानेर -11 मई - मदर्स डे पर जिला उद्योग संघ रानी बाजार में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओ और पदाधिकारियों का सम्मान किया गया उसी कडी में जनकल्याण एवं शोसल सेवा क़े क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ चुकी बीकानेर सेवा योजना की महिला पदाधिकारियों क़े साथ पुरुष पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया है l 
बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने सभी 13 पदाधिकारियों को बधाई देते हुवे ख़ुशी जाहिर की है साथ हीं पुष्प क्लिनिक संस्था क़े साथ बीकानेर व्यापार उद्योग संघ का बीकानेर सेवा योजना क़े पदाधिकारियों का सम्मान करने पर आभार प्रकट किया है, आज सम्मानित होने वालों में सर्व श्री त्रिलोक चंद बिस्सा, श्रीमती सीमा पारीक, क़े सी ओझा, रामकुमार ओझा, छोटूलाल चुरा, रामलाल पवार,वीरेंद्र सिँह चौहान, हेमंत सोनी, राधा श्री पुरोहित, पूजा प्रजापत, बद्रीदास जोशी,प्रमुख थे l

Post a Comment

Previous Post Next Post