अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर बीकानेर के विजय सिंह सांखला राज्य स्तरीय फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से सम्मानित
बीकानेर / जयपुर, 12 मई । अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर बीकानेर के नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह सांखला को राज्य स्तर पर फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान तथा राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश माथुर, निदेशक राजपत्रित राकेश शर्मा राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की रजिस्टर सुश्री भारती द्वारा सांखला को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विजय सांखला वर्तमान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम में पदस्थापित है। सांखला द्वारा कॉविड आपदा के समय बेहतरीन योगदान दिया गया जिसके लिए उन्हें जिला प्रशासन द्वारा भी सम्मानित किया गया था। सीएमएचओ डॉ मोहित सिंह तंवर, आरसीएचओ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने सांखला को उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित की है।
इसी प्रकार जिला नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, आदराम चौधरी, सुनील सेन, इदरीस जोईया, महिपाल चौधरी, श्रवण बिश्नोई, नरेश कुमार, सुमन टाक व नरेंद्र यादव सहित नर्सेज यूनियन के पदाधिकारियों ने भी प्रसन्नता जताते हुए बधाई प्रेषित की है।