बीकानेर, 12 मई। मातृ दिवस के उपलक्ष में जिला बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन व पुष्प क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जयमल्सर गांव में किया गया।
डॉ. एल के कपिल के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम ने लगभग 150 मरीजों की स्वास्थ्य जाँच की। इस दौरान डॉ. पुष्पा शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमीता मीणा ने ग्रामीण मरीजों के नेत्रों की गहन जांच की तथा बी.एस. बिश्नोई ने साइटिका, कमर दर्द आदि से संबंधित मरीजों का उपचार किया। जिला बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष कंचन राठी व सचिव विभा बिहाणी बताया ने निःशुल्क दवाइयों का वितरण सत्यनारायण,मंजू चांडक की और से किया गया । निशा झंवर, बेबी करनानी, रेखा लोहिया,, ममता पेडीवाल, चन्द्रकला कोठारी, सरोज करनानी, सरिता डागा आदि उपस्थित रहे।