ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर प्रारम्भ दो मैदान मे तीन सो खिलाडी प्रशिक्षण लेगे

बीकानेर 17 मई राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान मे ग्रीष्मकालीन अवकाश मे नई नई क्रिकेट प्रतिभाओ को आगे लाने के उदेश्य से बीकानेर मे शुक्रवार से शिविर प्रारम्भ किया 



कॅम्प निर्देशक अफरोज खान ने बताया कि 15 दिवसीय इस शिविर मेअण्डर 14, 16, व 19 वर्ष के बालक-बालिकाओं  का यह शिविर सादूल कल्ब क्रिकेट मैदान मे 220व धरणीधर खैल मैदान 60खिलाडी क्रिकेट प्रशिक्षण लेगे जिन्ह क्रिकेट की शुरुआती कोचिंग दि जायेगी 

प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ आईपीएल खिलाडी गजेन्द्र सिंग ने किया खिलाडियो का परिचय लेते हुऐ अपना अनुभव बताया कि एक अच्छ खिलाडी बनने के लिए कडी महेनत, लगन, व नियमित अभ्यास से आप एक खिलाडी बन सकते हो क्रिकेट मे कोई सोट कट नही चलता आप को अपनी महेनत ही दिखानी होगी कॅम्प संचालक अनिल सिडाना ने बताया कि कॅम्प शुरू से पहले सभी को योगाभ्यास शिवरतन तमोली ने करवाया इस शिविर मे तीस बालिकाएं भी कोच आशा ओझा से प्रशिक्षण ले रही 

सिडाना ने बताया कि सादूल कल्ब मैदान मे अनिल नायर, दिनेश बिशनोई, जयंत गैदर, दिलकान्त माचरा, संजय कच्छवा, विरेन्द्र चावला कोचिंग दे रहे है व धरणीधर खॅल मैदान मे मेहन्द्र पुरोहित, शरद जोशी, प्रकाश चुरा, विकान्त आचार्य, राजकुमार जोशी गिरिराज पुरोहित,कोचिंग दे रहे है

Post a Comment

Previous Post Next Post