बीकानेर में 1000 दिव्यांग बच्चे सीखेंगे 75 विद्याओं में रोजगारपरक विद्याएं

महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन ('मीसो') दिल्ली से राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत जिसका कार्यक्षेत्र पूरा भारत है। मीसो संस्था के उद्देश्य 'सेवा', 'संस्कार' एवं 'स्वावलंबन' है। 

इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन का प्रशासनिक कार्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में स्थित के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर पुष्प जैन है जों कि पूर्व सांसद पाली से हैं। अपने उद्देश्य को पूरा क संस्था ने सेवा के क्षेत्र में अनेक कार्य किए हैं एवं 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये है। संस्था के पास केयर एंबुलेंस है जिसके माध्यम से रोजाना कम से कम 500 लोगो की निशुल्क आंखों की ज निशुल्क चश्मा निशुल्क दवाइयां एवं निशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन करवाये जाते हैं। स पास एक ईयर केयर एंबुलेंस भी है जिसमें निशुल्क बहरेपन की जांच की जाती है एवं जरूरत निशुल्क कान की मशीन भी उपलब्ध कराई जाती है। स्वावलंबन के क्षेत्र में मीसो ने अब तक से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार में लगा रखा है एवं स्वरोजगार के लिए अनेक कार्य सतत चत स्वरोजगार हेतु इन बच्चों को लगभग 75 तरह की विधाएं सीखाई जाएगी। पहले दो दिन ट्रेन को सिखाएंगे तथा बाद में ट्रेनर की प्रत्यक्ष देखरेख में'बच्चे सिखाएं बच्चों को जिससे बब आत्मविश्वास बढ़ेगा और परफेक्शन की तरफ बढ़ने में आसानी होगी। एक दिन सारे बच्चों एवं शिक्षको को बीकानेर दर्शन कराने भी ले जाएंगे जिसमें जुनागढ़, संग्रहालय, ऊंट फार्म, घोड़ रसगुल्ला एवं बीकानेर का प्रसीद्ध भूजीया फेक्ट्री, तथा करणी माता के मंदिर देश्नोक के दर्शन के पश्चात वापस डागा पेलेस में आ जाएंगे। बीकानेर में दिनांक 28 सितम्बर से 2 अट्टूबर तक बधिर बच्चों के लिए स्किल डेवलपमेंट शिविर का आयोजन किया गया है। मूक-बधिर बच्चों शिविर हर साल दिनांक 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाता है जिसमें पूरे राज्यों से मूक-बधिर बच्चों का आगमन होता है। गत वर्ष यह शिविर गुवाहाटी में आयोजित किन था जिसमें 600 मूक-बधिर बच्चे एकत्रित हुए थे और भूटान के भी 6 बच्चों ने अपनी उपस्थि कराई थी। गुवाहाटी में ही हमारे कार्यक्रम के संयोजक वीर विजय सिंह जी डागा ने हमें बीकाने शिविर के आयोजन के लिए आमंत्रित किया जिसमें अनाम प्रेम मुबंई के पदाधिकारियों एवं म इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों ने सहर्ष वीर विजय सिंह जी डागा का अ स्वीकार कर यहां पर 1000 मूक-बधिर बच्चों का स्किल डेवलपमेंट शिविर तय किया गया। इस की तैयारी प्रारंभ हो गई है चार भवनों का बूकिंग हो चुका है व अन्य सारी व्यवस्थाएं लगभग सू हो चुकी है। कार्यक्रम के संयोजक वीर विजय सिंह डागा, सहसंयोजक वीर संतोष बांठीया जी पूरी टीम के साथ तैयारी में जुट गए हैं। मीसो बीकानेर के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी ने भी कस ली है। मूक-बधिर बच्चों का आगमन देश के लगभग 25 प्रांतों से होगा एवं राजस्थान प्रन लगभग 250 बच्चे इस स्किल डेवलपमेंट शिविर में भाग लेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post